होम वोटिंग मंगलवार से हुआ शुरू, मतदाताओं के घर पहुंच रही पोलिंग टीम

जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन में वृद्ध मतदाताओं 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से वोट कराए जा रहे हैं। घाटशिला प्रखंड के मसांग टुडू जिनकी बूथ संख्या 188 है, उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 85 प्लस आयु एवं कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रथम चरण में 14-19 मई तक एवं दूसरे चरण में 21-22 मई तक होम वोटिंग माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जाएगा। इसी क्रम में आज से मतदान कर्मी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करा करा रहे हैं।

Related posts