गांधी मैदान पार्क में बच्चे के चोटिल होने की घटना के बाद झामुमो नेता अभिषेक सिंह ने निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया
मेदिनीनगर: शहर बेलवाटिका स्थित गांधी मैदान पार्क में झूले से गिर कर एक बच्चा चोटिल हो गया, बच्चे के सर और हाथ में चोट आई है। जिसके बाद झामुमो नेता अभिषेक सिंह जी ने निगम के ठेकेदार और पूर्व मेयर पर हमला किया। अभिषेक सिंह जी ने कहा “गांधी मैदान में हुई घटना कोई असमान्य घटना नहीं है, पार्क में हमारे घर परिवार के छोटे बच्चे झूला झूलते हैं, ऐसे में असुरक्षित झूलों का होना बहुत ही भयावह है। अभी साल भर भी नहीं हुआ है पार्क का और गांधी मैदान पार्क हो या कहीं अन्य जगह बनाए गए पार्क, सभी जर्जर हो चुके हैं। मरीन ड्राइव की भी सीढियां, रेलिंग और बेंच भी बहुत निम्न स्तर के लगाए गए हैं जो टूटने लगे हैं, शहर में लगी सभी लाइटें भी फ्यूज हो चुकी हैं। ठेकेदार पर कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही कहीं ना कहीं ये भी प्रतीत हो रहा है की कमीशन ले कर ठेकदार को कार्य निर्गत किया है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। कमीशनखोरी कर किया गया काम कभी अच्छा नहीं हो सकता है। ये लोग अब बच्चों की जान से खेलने लगे हैं। मेदनीनगर के आम आदमी और बच्चे इतने असुरक्षित रहें, ये मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। नगर आयुक्त से मांग करता हूं की सभी पार्कों की सुरक्षा और सुविधा की जायजा ले कर अतिशीघ्र कार्रवाई करें वरना आंदोलन के लिए मुझे मजबूर होना पड़ेगा। पार्क में वसूली का खेल जारी है परंतु उस पैसे से पार्क का मेंटनेंस नहीं हो रहा है। सभी पैसों का हिसाब नगर आयुक्त को लेना चाहिए, निगम पार्कों का मेंटनेंस और सुरक्षा सुनिश्चित करे।