मेरी जीत होती है तो विस्थापन की समस्या करूंगा दूर : कुंज बिहारी
संजय सागर
बड़कागांव :लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कुंज बिहारी साव बड़कागांव, पतरातू एवं हजारीबाग के कई गांव मोहल्ले में जनसंपर्क कर वोट मांगा. कुंज बिहारी साव बड़कागांव के नापोखुर्द, हरली, बादम, बड़कागांव, हजारीबाग चपवा, बोचो, पतरातू के टेरपा, सांकुल, बंसल भुरकुंडा, लादी, चकोर, गिद्दी, चुंबा आदि गांव में जाकर अपने समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील किया कि क्रम संख्या 5 में सेव छाप बटन अवश्य दबाएं. क्योंकि हजारीबाग की जनता परिवर्तन चाहती है. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में ऐसेकई जन समस्याएं हैं, जो अब तक समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा अगर मेरी जीत होती है, तो निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा, की व्यवस्था करूंगा .एवं विस्थापन की समस्या को दूर करूंगा. उचित मुआवजा, नौकरी दिलाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनियों में बेरोजगारों को रोजगार दिलाऊंगा उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध वोट करें . लोहित अधिकार पार्टी को मौका दें. मौके पर लोकसभा प्रभारी रामविलास साव, मोहन कुमार, लीलावती देवी, सुरेश साव, अशोक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.