मुकेश कुमार
भुरकुंडा: सुंदर नगर निवासी सुमित साव की पतरातू डैम में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार सुंदर सुंदर गांधी मोहल्ला निवासी सुमित साव उम्र 21 वर्ष पिता बिशुन साव अपने भतीजी और भगिनी को लेकर पतरातू डैम घूमने के लिए गया हुआ था । इस दौरान पचबहिनी मंदिर के निकट डैम के फाटक के निकट पानी में वह नहाने के लिए चला गया। कुछ देर के बाद वह बाहर नहीं आया तो बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से खोज कर सुमित को बाहर निकल गया इसके बाद पतरातू सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि की गई। सुमित साव अपने पिता के साथ सप्ताहिक हाट में कपड़े बेचने काम करता था। वहीं परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।