आलमगीर आलम को मंत्री पद से दे देना चाहिए इस्तीफा – सरयू राय 

जमशेदपुर : बीते दिनों झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के मामले में छापेमारी कर लगभग नगद 37 करोड रुपए बरामद किया था। जिसके बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया था। वहीं बीते 14 मई मंगलवार को मामले में मंत्री आलमगीर आलम से ईडी ने घंटों पूछताछ भी की थी। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया था। साथ ही उन्हें पूछताछ के लिए 15 मई बुधवार को भी कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा था। इस दौरान वे बुधवार को भी पूछताछ में सहयोग करने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। जहां लंबी पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनपर आरोप है कि मामले में वे ईडी का सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इस संबंध में गुरुवार बिस्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में विधायक सरयू राय ने कहा कि आलमगीर आलम को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ईडी ने छापेमारी के दौरान उनके सचिव के नौकर के घर से करोड़ों रुपए के साथ-साथ दस्तावेज भी बरामद किया है। साथ ही कार्यालय से भी नगद बरामद किया है। उन्होंने कहा कि बरामद नगद रूपयों के इस्तेमाल से इंकार नहीं किया जा सकता है। मगर बहुत ताज्जुब की बात है कि जमशेदपुर से लेकर बहरागोड़ा तक किसी भी नेता के द्वारा किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया जा रहा है। शायद उन्हें डर है कि मंत्री आलमगीर आलम के जैसे ईडी उन तक भी न पहुंच जाए।

Related posts