सिमरिया संवाददाता
सिमरिया: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावी कार्यक्रम के तहत चतरा लोक सभा के सिमरिया मंडल की हुरनाली शक्ति केंद्र में पथ सभा चलाई गई ।जिसकी अध्यक्षता हुरनाली पंचायत के संयोजक ओम पाण्डेय द्वार की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार शुभम उपस्थित हुए। उन्होंने मोदी जी के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं और फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कालीचरण सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के अपील की ।
इस अवसर पर सिमरिया मण्डल अध्यक्ष दयानिधि सिंह मण्डल प्रभारी सरयू राम ,मण्डल महामंत्री कृष्णा पाण्डेय उप प्रमुख दामोदर गोप सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह,महेंद्र सिंह पंचायत प्रभारी बॉबी सिंह मण्डल उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बीरु , मण्डल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार साहु एवं हुरनाली पंचायत के तमाम ग्रामीण उपस्थित हुए।