मेदिनीनगर: झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह हिन्द मजदूर किसान पंचायत सह मजदूर किसान कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा, मंच के केन्द्रीय महासचिव सदीक अंसारी, मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम, केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बैठा व हरि राम ने आज मेदिनीनगर में प्रेस वार्ता कर चतरा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से भारतीय संविधान व आरक्षण की रक्षा के लिए इंडिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी श्री के०एन०त्रिपाठी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया है। जारी बयान में मंच के नेताओं ने कहा है कि आर०एस०एस० की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के एजेंडे पर तीव्र गति से संघ व भाजपा के लोग लगे हुए हैं,ऐसी स्थिति में हमें अपना मत का प्रयोग सोच-समझकर ही करना चाहिए।प्रेस को सम्बोधित करते हुए जेकेएम नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नफरत की राजनीति का शिकार होकर मानवता के कृत्रिम विभाजन का प्रयोगशाला बन चुका है।देश में बढ़ती भीषण महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुप्पी साधने वाली मोदी सरकार “विश्वगुरु” के बदले “विषधर गुरु” बनने की ओर अग्रसर है।आज बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी द्वारा रचित संविधान को सबसे ज्यादा खतरा संघ व भाजपा से है।निश्चित रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के चतरा संसदीय क्षेत्र में आगमन व कांग्रेस के न्याय पत्र से दलित-शोषितों के अंदर नवीन आशा का संचार हुआ है।आज श्री के०एन०त्रिपाठी जैसे समर्पित, उर्जावान व कर्मयोगी सांसद की जरूरत चतरा संसदीय क्षेत्र की जनता को है। हम भारतीय संविधान, आरक्षण व चतरा संसदीय क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं से श्री के०एन०त्रिपाठी जी के चुनाव चिन्ह हाथ छाप के सामनेवाले बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...