भुरकुंडा: श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को सीबीएसई ट्रेनिंग के तहत लाइफ स्किल्स विषय पर वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य विवेक प्रधान, निदेशक (अकाडमिक) एसके चौधरी व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वर्कशॉप में टीचर्स को ट्रेनिंग देकर लाइफ स्किल्स के बारे में बताया जाएगा, ताकि वे बच्चों को लाइफ स्किल्स के बारे में ट्रेंड कर सकें। वर्कशॉप में लाइफ स्किल्स को अपने दैनिक जीवन में उतारने, लाइफ स्किल्स के लिए पाठ योजना, मूल्यांकन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित शिक्षण पद्धति की जानकारी दी गई। बच्चों और शिक्षकों के बीच रिश्ते, व्यवहार, प्रतिभा पहचानने के बारे में बताया गया।
प्राचार्य श्री प्रधान ने कहा कि वर्तमान युग को युवा का युग कहा जाता है। ऐसे में इनके कौशल विकास पर ध्यान देना जरूरी है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे छात्र किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें, उन्हें लाइफ स्किल्स का ज्ञान आवश्यक है।
एसके चौधरी ने कहा कि समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी का शिक्षित व सशक्त होना जरूरी है। उन्हें व्यक्तित्व विकास का पूरा अवसर मिले। इसके लिए उनके हुनर व जीवन कौशल को विकसित करने पर शिक्षक समाज का फोकस होना चाहिए।
इस अवसर पर अरविंद दुबे, साधना सिन्हा, एचके सिंह, सूरज सिंह, कुमुल कुमार, रितिका, दीपिका तिवारी, श्रीपर्णा गुप्ता, विजय शर्मा, विनोद मिश्रा, बसंत कुमार, सोनम खातून आदि उपस्थित थे।