चाकुलिया पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद

 

जमशेदपुर : चाकुलिया थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में छापेमारी के दौरान काण्ड में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त कांटाबनी पाल टोला निवासी तरुण पाल और बोड़ाशोल के रहने वाले राम रतन महतो को गिरफ्तार किया। साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक भी बरामद किया है। जिसमें हिरो स्पलेंडर बाइक संख्या जेएच 05 बीबी-3034, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक संख्या जेएच 05 डीएल-4956 और होंडा एसपी 125 बाइक संख्या जेएच 05 सीआर-6480 शामिल हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts