टंडवा: चतरा संसदीय क्षेत्र के आर्थिक राजधानी माने जाने वाला टंडवा के मुख्य कारोबारी सह रौनियार वैश्य महासभा ने भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिह को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। मतदान से एक दिन पहले रूकमणि इन होटल मे देर रात एक भव्य समारोह मे भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिह का जोरदार स्वागत किया। टंडवा शहर के कारोबारियो को संबोधित करते हुए कालीचरण ने कहा कि आपके एक एक वोट का कर्ज हम चुकायेगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड को एक परिवार माना है तो चतरा संसदीय क्षेत्र मे रहने वाले सभी लोग मेरे परिवार है जिनके सुख दुख का हम साथी है। आधी रात को भी फोन लगायेंगे तो एक सेवक के रूप मे आपके पास हम खड़ा रहेंगे। इसके पूर्व भाजपा सांसद उम्मीदवार को वैश्य महासभा के अध्यक्ष विकास गुप्ता,बबलू गुप्ता आदि ने सांसद बनने से पहले टंडवा के हित मे आधा दर्जन समस्याओ का ग्यापन सौपते हुए भाजपा को समर्थन करने का ऐलान किया। जिसमे टंडवा को निर्बाध बिजली मुहैया करवाने, अस्पताल मे महिला डाक्टर, टंडवा नदी पर पुल और श्मशान घाट बनवाने, मेडिकल कालेज का निर्माण, कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिये अलग से रोड बनवाने तथा टंडवा शहर को पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग शामिल था। समारोह मे विधायक किसुन कुमार दास ने जात पात से उपर उठकर देश के हित मे भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, मिथलेश गुप्ता, बबलू गुप्ता,दशरथ गुप्ता, राजू गुप्ता ,रंजीत गुप्ता समेत अन्य शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...