मेदिनीनगर: चतरा जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चतरा लोकसभा का निर्वाचन लड़ रहे पांकी के सगालिम निवासी समता पार्टी के प्रत्याशी सुमित कुमार यादव व लातेहार के अम्बाकोठी मस्जिद रोड निवासी स्वतंत्र रूप से लड़ रहे अर्जुन प्रजापति को नोटिस जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा का निरीक्षण के लिये तीसरी तिथि 18 मई 2024 निर्धारित की गयी थी इसके बावजूद उपरोक्त दोनों प्रत्याशियों द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा का निरीक्षण के लिये व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही उनके एजेंट के द्वारा किया गया सभी दो प्रत्याशी/चुनाव अभिकर्ता निरीक्षण में अनुपस्थित रहे।उपरोक्त दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते अविलंब रूप से लेखा शाखा,विकास भवन चतरा में लेखा पंजी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।अगली निर्धारित होने वाली तिथि तक यदि निरीक्षण के लिये उपस्थित नहीं होते हैं और उनके द्वारा प्रतिनियुक्ति चुनाव अभिकर्ता के द्वारा लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो दोनों ही प्रत्याशियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत यह माना जायेग कि निर्वाचन व्यय से संबंधित लेख संधारित करने में आप असफल रहें हैं एवं आप लोग के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...