बीसीसीएल प्रबंधन एवं पेटी कॉनटेक्टर ने काटा कतरास कुम्हार टोला का तालाब

 मासस के हलधर महतो ने काले करतूतों का किया सीबीआई जांच की मांग।

 

धनबाद: कतरास बीसीसीएल प्रबंधन की हठधर्मिता और गलत नीति के खिलाफ ग्रामीण जगह जगह आंदोलन करते रहें है ।कतरास क्षेत्र संख्या 4 के प्रवंधन और पेटी कॉन्टैक्टर सीआईसी के कार्यशैली के खिलाफ केसलपुर कुमार टोला में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने एक बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने कंपनी पर बस्ती का तालाब काटने एवं उनके जीवकोपार्जन का साधन मिट्टी को छिन्न-भिन्न करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा उनकी मूलभूत सुविधा छीन जाने से परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। ग्रामीणों ने कहा उनकी जीवकोपार्जन का साधन मिट्टी है। मिट्टी से बने हुए बर्तन को बाजार में बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बस्ती का तालाब कंपनी द्वारा छीन लिया गया मिट्टी को भी छीना जा रहा है । ग्रामीण महिला ने कहा चुनाव के बाद कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने का मन बना लिए हैं ।वही मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा बीसीसीएल नियम कानून को ताक पर रखकर काम कर रही है कई एकड़ सरकारी जमीन को बुटू बाबू का जमीन दिखाकर मिली भगत से उनके वंशज को मुआवजा का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग पैच से प्रति माह सैकड़ो डंपर कोयल निकाल कर अवैध रूप से सिंडिकेट के माध्यम से बाजारों में बेचा जा रहा है। श्री महतो ने कहा बीसीसीएल प्रबंधन की इन सारी काली करतूतों की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं।

Related posts