धनबाद: कतरास, श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह और जदयू जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा प्रखंड के कई समाजिक नवयूवक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू पार्टी का दामन थामा। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने जदयू में शामिल होने वाले हाथुडीह पंचायत के कुमारडीह निवासी वार्ड सदस्य राकेश कुमार बाउरी,नरेन्द्र बाउरी,मुकेश कुमार बाउरी,आनंद बाउरी को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहा हैं। पार्टी में सभी का स्वागत है। जदयू पार्टी नवयूवको का सम्मान करती है। अभी लोकसभा का चुनाव हो रहा है और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को केला छाप पर वोट देकर विजय बनाना है। इस अवसर पर जदयू बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, जिला सचिव दिपक कुमार महतो, अ०जा०प्र०धनबाद जिला महासचिव अशोक कुमार दास, धनबाद नगर अध्यक्ष धनलाल दूबे, कैलाश सिंह, फूलचंद दास, तुलसी महतो, गणेश मंडल, पंकज कुमार,अभिषेकआदि उपस्थित हुए।