मेदिनीनगर: पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी को देवर छोटू कुमार ने बीती रात किसी बात को लेकर सिर में हथौड़ी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद परिजनों के द्वारा नीलम देवी को इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद नीलम को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।सदर अस्पताल में इलाज के बाद नीलम खतरे से बाहर है।इलाज करवाने के बाद नीलम सोमवार की सुबह मेदिनीनगर महिला थाना अपने देवर पर मारपीट से संबंधित मामला दर्ज करवाने पहुंची है।महिला ने बताया की हमेशा उसका देवर छोटू सिंह हमेशा छोटा-छोटा बात को लेकर हमें मरता पिटता रहता है।
देवर ने हथौड़ी से मार कर भाभी को किया घायल, महिला थाना मामला दर्ज करवाने पहुंची भाभी
