टंडवा: मतदान के बाद औद्योगिक नगरी टंडवा मे उम्मीदवार कालीचरण के पक्ष मे भारी मतदान होने पर भाजपाईयो ने जमकर जश्न मनाया। टंडवा चौक पर महामन्त्री मिथलेश गुप्ता के नेतृत्व मे एक दुसरे को मिठाइया खिलाकर जश्न मनाया । और पटाखे छोड़कर जश्न मनाया। जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि भारी मतो से भाजपा उम्मीदवार की जीत होगी। इसमे इफ बट नही है।