मेदिनीनगर: 13 मई को पलामू लोकसभा का मतदान संपन्न होते ही महागठबंधन में शामिल दलों के छुटभैय्ए से बड़े नेता तक अपने गली-मोहल्ले, चौक-चौराहा, कचहरी गलियारे में जातीय समीकरण का ढिंढोरा पीट पीट कर अपने मन मुताबिक जोड़-घटाव नफा-नुकसान का हिसाब लगाकर चुनाव जीतने का बडबोलेपन बयान देकर डीगे हांक रहे थे। अब जैसे-जैसे मतगणना तिथि नजदीक आ रही हैं उनकी बोलती बंद होती जा रही है शायद अब उन्हें मतदाताओं के फीडबैक में जमीनी स्तर पर मा०प्रधानमंत्री मोदी जी का इंटरनल करंट के हकीकत का एहसास हो गया होगा। पूरे पलामू लोकसभा क्षेत्र के 99%बुथो पर पड़े वोटो में ज्यादा या कम हो सकता है, मगर प्रत्येक बूथो पर सभी जातियों का समर्थन मोदी जी या बीजेपी को मिला है इसलिए मैं पूरे दावे एवं विश्वास के साथ कह सकता हूं पलामू निर्वाचन क्षेत्र से 4 जून को भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले हैं। महागठबंधन के नेतागण घर बैठकर जातियों के समीकरण बैठाकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रह जाएंगे। विगत 2014 एवं 2019 चुनाव में वोटो की गिनती शुरू होते ही पहले चक्र की मतगणना से मिलती गई बढ़त लगातार बढ़ती चली गई थी जिससे मार्जिन भी बड़ा हो गया था। वही हाल इस बार 2024 में भी होने वाला है। खोखले दावे एवं कोरे बयान बाजी करने वाले नेतागण 4 जून को मतगणना शुरू होते ही हताश होकर उलूल जूलूल बकवास करने लगेंगे जात बिरादरी को कोसने लगेंगे और अंत में पहले के तरह ही इस धईबीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे एवं जनमानस से अपने आप को छुपते छुपाते नजर आएंगे बयान बाजी करने के लिए लाजे कोई सामने नहीं आएगा।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...