ओलीडीह में देसी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, मारपीट का बदला लेने की फिराक में था 

जमशेदपुर : ओलीडीह ओपी अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर के पास पुलिस ने बीते मंगलवार मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एमजीएम बालीगुमा तुरियाबेड़ा निवासी अनीष कुमार मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने चली आई। मामले का खुलासा बुधवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीते 2 मई को खाने पीने के दौरान उसका ओलीडीह रामनगर के रहने वाले युवक से मारपीट हो गई थी। जिसमें उसे चोटें भी आईं थी। उसी का बदला लेने के लिए वह सूर्य मंदिर के पास बैठा हुआ था। इसी बीच पुलिस ने छापेमारी की। जहां से उसने भागने की कोशिश भी की। मगर वह पकड़ा गया। साथ ही उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ। वहीं एसपी ने बताया कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले ही हथियार खरीदा है और जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आरोपी अनीष पर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में ओपी प्रभारी अमित कुमार, एसआई हरि महतो, रवि होनहागा व सुरेंद्र कुमार और आरक्षी 30 पूनम बैठा शामिल थीं।

Related posts