पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: प्रखण्ड के पंचायत मनिरामपुर की पूर्व मुखिया अख्तरा बानो ने निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के समर्थन में वोट मांगा। पूर्व मुखिया अख़तरा बानो ने क्षेत्र के विकास के लिए लोबिन हेंब्रम को कैंची छाप पर वोट देने का अपील किया। बैठक में सैकड़ो महिला उपस्थित हुई। उन्होंने कहा लोबिन हेंब्रम बहुत ही सरल स्वभाव व्यक्ति हैं हमेशा आम जनता के बीच रहने वाले नेता हैं। हक और अधिकार के लिए लड़ने वाले नेता हैं। इसलिए इसबर सभी महिलाएं कैंची छाप पर मतदान करें। मौके पर आयनारा बीबी, मरजीना बीबी, सायरा बीबी, बेली बीबी, फरीदा बीबी, मोमिना खातून, ब्यूटी बीबी समेत सैकड़ो महिला उपस्थित हुए।