एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

ट्रैफिक प्रभारी ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का आग्रह किया

मेदिनीनगर: पलामू जिले में लगातार सड़क दुर्घटना को देखते हुवे पलामू एसपी रिशमा रमेशन के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के रेड़मा चौक,छह मुहान और कचहरी चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रिपल लोड,बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगो के 31 दो पहिया वाहनों को पकड़ कर उसे सुरक्षा की दृष्टि से शहर थाना भेज दिया गया।इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा सभी वाहनों का चालान काट कर उसे फाइन के लिए डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया है।वही मौके पर उपस्थित ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने कहा कि प्रतिदिन जिले में सड़क दुर्घटना हो रही है।जिसका मुख्य कारण है कि लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।जिसके कारण सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगने के कारण लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि नाबालिक बच्चों के माता-पिता से भी आग्रह किया है कि 18 साल के कम उम्र के बच्चे को वाहन न चलने दें। यदि नाबालिक बच्चे वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो उनके माता-पिता जिम्मेवार होंगे। उन्होंने पलामू जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।खुद भी सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रहने दें।

Related posts