जमशेदपुर : टाटा स्टील ने सिदगोड़ा में गुरुवार को एक नए नेचर ट्रेल का उद्घाटन किया है और जो जैव विविधता संरक्षण और सतत विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। कार्यक्रम में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं 11 एकड़ के नेचर ट्रेल ने बंजर क्षेत्र को हरे-भरे शहरी जंगल में बदल दिया है और जो समुदाय के लिए एक शांत वातावरण प्रदान करता है। जिसमें एक किलोमीटर का पैदल मार्ग है। साथ ही एक गजेबो, तालाब, सुगंधित और औषधीय वृक्षारोपण, एक जेन गार्डन, एक योग मंच और एक हरे लॉन के साथ एक एम्फीथिएटर भी शामिल हैं। इसके अलावा परियोजना ने इको-पार्क से होकर गुजरने वाली 200 मीटर की एक जल धारा को बहाल किया है। इस नेचर ट्रेल में 60 से अधिक देशी प्रजातियों के घने वृक्षारोपण के साथ-साथ एक लघु वन भी है। जिसमें 14,000 पेड़ पौधे और 5000 झाड़ियां शामिल हैं। इसमें 5,500 मौजूदा देशी पेड़ों और झाड़ियों को भी बरकरार रखा गया है। जिससे क्षेत्र की जैव विविधता में वृद्धि हुई। नेचर ट्रेल ने अपने पहले चरण में 7 एकड़ बंजर भूमि को घनी रोपाई वाले शहरी जंगल में बदल दिया है। जबकि दूसरे चरण में आस-पास की 4 एकड़ जमीन को भी बदला जाएगा। पहले यह क्षेत्र स्लैग, निर्माण अपशिष्ट और नगरपालिका के ठोस कचरे के लिए डंपिंग ग्राउंड के रूप में काम आता था। सस्टेनेबिलिटी और जैव विविधता संरक्षण के लिए टाटा स्टील की प्रतिबद्धता इसके पर्यावरण, सामाजिक और अभिशासन पहलों का अभिन्न अंग है। मौके पर टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी, वीपी सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी राजीव मंगल, ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट वीपी अत्रेयी सान्याल, वीपी कॉरपोरेट फइनेंस समिता शाह, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक उज्ज्वल चक्रवर्ती और टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे। यह पार्क जल्द ही जनता के लिए खुल जाएगा और उम्मीद है कि यह शहर के नागरिकों, प्रकृति प्रेमियों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण भी बनेगा।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...