मेदिनीनगर: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार सिंह और वहा के वीडियो बेदिया ने शुक्रवार को वर्षो पुराने विवाद को सुलझाने का काम किया।इनके इस नेक कार्य से मंदिर के पुजारी का घर मंदिर प्रांगण में बस गया।जानकारी के अनुशार पथरा ओपी अंतर्गत पचमो गांव में कुछ वर्ष पहले एक मंदिर का निर्माण हुआ था।मंदिर का पुजारी भी उसी स्थान पर एक झोपड़ी बना कर रहना चाहते थे।लेकिन वहा के ग्रामीण पुजारी के झोपड़ी बनने पर विरोध प्रकट कर रहे थे।इसी बीच कुछ वर्ष बीत जाने पर फिर से यह मामला शुक्रवार को सामने आया।पंडित जी फिर से अपना झोपड़ी का निर्माण करने लगे।ग्रामीण फिर से झोपड़ी बनाने पर विरोध करने लगे।इसी बीच वहा के एक स्थानीय ग्रामीण ने विवाद होने की सूचना ओपी प्रभारी और वीडियो बेदिया को दी।जानकारी मिलते ही वीडियो और ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हे समझाया।इसके बाद ग्रामीण मंदिर के पुजारी के झोपड़ी बनाने पर राजी हो गए।शांतिपूर्ण विवाद सुलझने पर पंडित और पचमो गांव के ग्रामीणों वीडियो और ओपी प्रभारी को धनबाद दिया।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...