बाजार में हुई चोरी की घटना में शामिल एक चोर गिरफ्तार, तीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

मेदिनीनगर: पलामू एसपी के निर्देश पर शहर थाना की पुलिस ने बाजार क्षेत्र में चोरी करने के आरोप में एक चोर राजा कुमार उर्फ राजा कुमार उर्फ कुकू डोम को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वही तीन चोर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।पुलिस फरार तीनो चोर को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।पुलिस ने पकड़े गए चोर के पास से सेटर का ताला तोड़ने वाला समान और तीन चांदी का सिक्का बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने बताया कि दीपू कुमार गुप्ता पिता स्व० बनारसी प्रसाद गुप्ता, सा० मदन मोहन रोड, थाना शहर जिला पलामू द्वारा दिनांक 05.5.2024 को इस दुकान में चोरी की घटना का आवेदन दिया गया। आवेदन के माध्यम से कहा कि मदन मोहन रोड स्थित इनके दुकान के गल्ला में रखा हुआ खुदरा पैसा एवं चांदी का सिक्का को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसके अलावे बाजार स्थित अन्य दो दुकानों में चोरी हो गयी है। इस संबंध में शहर थाना कांड सं0 168/2024 दिनांक 05.5.2024 धारा 461/379 भा0द0वि0 अंकित कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर कांड में चोरी गये चांदी का 03 अद्द सिक्का एवं चोरी में प्रयुक्त किये गये लोहे का सब्बल को अप्रथामिकी अभियुक्त राजा कुमार उर्फ राजू कुमार के निशानदेही पर बरामद करते हुए अभियुक्त राजा कुमार उर्फ राजू कुमार उर्फ कुकु डोम पिता स्व० राजबली राम, सा० कुण्ड मोहल्ला जे०पी० क्लिनिक के पास, थाना शहर जिला पलामू को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस घटना में कुल 04 अपराधी शामिल थे। इस घटना में फरार अन्य 03 अपराधी की गिरफ्तारी तथा चोरी गये अन्य सामानों की बदामदगी हेतु छापामारी की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया। छापामारी अभियान में एसआई संगीता झा,टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, टाइगर मोबाइल के जवान राकेश कुमार सिंह,रोहित कुमार,आरिफ आलम, सत्येंद्र कुमार यादव, पुलिस के जवान मंजेश कुमार, सहायक पुलिस के जवान प्रफुल कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल थे।

Related posts