हजारीबाग: 27 मई 2024 सोमवार को पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड के सदस्यो ने शहीद संदीप पाल का दुसरा शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दिया। साथ ही कार्यक्रम में भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा संदीप तेरा नाम रहेगा के नारो से संदीप पाल चौक गुंजायमान हो उठा।
बताते चलें हजारीबाग इमली कोठी निवासी जय नंदन पाल के छोटे सुपुत्र संदीप पाल देश भक्ति का जज्बा लिए सन 2013 मे आर्मी के मराठा लाइट इनफेंट्री मे भर्ती हुवे थे। कई आतंकवादी अभियान मे हिस्सा लेकर ये दुश्मनों के दांत भी खट्टा किए थे। पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 27 मई 2022 को लद्दाख गोरेपिपी सेक्टर में गाड़ी पलट जाने से ये शहीद हो गए थे। 29 मई 2022 को इनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हजारीबाग में हुआ था।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे शहीद के पिता जयनंदन पाल, भाई मनीष पाल पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, उपकोषाध्यक्ष बासुदेव साहु, सलाहकर ह. कैप्टन अवध कुमार भारती, चतरा जिला पुर्व मीडिया प्रभारी रमन साहु, सदस्य मधुसूदन प्रसाद, कमल कुमार, नीरज ओझा, दिलीप सिंह,समाजसेवी किशोरी राणा, सुनील कुमार, सच्चिदानंद पांडे, निशांत पाल, प्रदीप पाल, दीपू पाल, राजकरण पांडे, योगेंद्र कुमार, अनिल कुमार, पप्पू पाल, रिंकू कुमार, के साथ साथ कई समाजसेवी एवं ग्रामीण मौजूद थे। उक्त जानकारी पुर्व मीडिया प्रभारी रमन साहु ने पत्रकारों को दी।