जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह बगान एरिया स्थित रामजी साव बिल्डिंग से सोमवार की सुबह बच्चों के साथ खेलने के क्रम में 7 वर्षीय आयुशी कुमारी तीन तल्ले से सिढ़ी के रास्ते नीचे गिर गई। जिसके बाद परिजन उसे लहुलुहान अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में बच्ची के सर पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही उसके नाक से खून भी निकल रहा था। मामले में बच्ची की मां पूजा देवी ने बताया कि बेटी आयुशी सुबह बच्चों के साथ खेल रही थी और वह दूसरी बच्ची को दूध पिला रही थी। इसी बीच बच्चों के चिखने की आवाज सुनकर वह भी उस ओर दौड़ी और वहां जाकर देखा की आयुशी बिल्डिंग से नीचे जमीन पर गिरी हुई है। जिसके बाद स्थानीय की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। बच्ची अपने परिवार के साथ उसी बिल्डिंग में किराए पर रहती है। समाचार लिखे जाने तक उसे रिम्स ले जाने की तैयारी चल रही थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...