पॉलिटेक्निक कॉलेज के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली का किया आयोजन

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पाकुड़ की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।शांतिपूर्ण और शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन, पाकुड़ कृत-संकल्पित है।सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत महेशपुर, पाकुड़िया और अमड़ापाड़ा के मतदाताओं को आगामी 01 जून को मतदान करने हेतु जागरूक और सजग किया गया। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के आदेशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन पाकुड़ पॉलिटेक्निक व स्वीप कोषांग के अंतर्गत किया गया जिसमें संस्थान के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र के साथ सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।पाकुड़ पॉलिटेक्निक के निदेशक अभिजीत कुमार ने “पहले मतदान फिर जलपान” का नारा दिया और कहा कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक सदैव अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन इसी प्रकार करता रहेगा।

Related posts