धनबाद: चुनाव संपन्न होने के बस कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह आवासीय कार्यालय जोड़ापोखर पहुंची ,वही लोगों से मिलकर विस्तृत रूप से 25 मई को हुए चुनाव की जानकारी ली एवं सबों का आभार व्यक्त किया एवं प्रधान चुनाव कार्यालय ब्लैकरॉक पहुंचकर सभी से एक-एक मिलकर बुथों की एवं 17 फार्म कि जानकारी प्राप्त की सबों ने मिलकर एक-एक कर पुष्प कुछ देकर उनका अभिवादन किया और बताया कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है
जिस प्रकार से महिला होने के बावजूद भी आपने बिना रुके बिना थके 70 से 80 एक-एक दिन में जनसंपर्क सभाएं करके लोगों के बीच अनूठी छाप छोड़ दी 20 वर्षों के बाद कांग्रेस का परचम धनबाद में लहराएगा.धनबाद की जनता को उनका सही नेतृत्व मिल गया जिसका उसने प्यार और जनता का आशीर्वाद मिला है.. कई लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया सबों ने विक्ट्री निशान दिखाकर नारा दिया धनबाद का सांसद कैसा हो अनुपमा सिंह जैसा हो अभिवादन करने वालों में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , रशीद राजा अंसारी , सतपाल सिंह ब्रोका, नवनीत नीरज , दिनेश सिंह, शिव शंकर सिंह , बाबू अंसारी , नवीन सिंह कुमार गौरव , इरफान ,चौधरी, शहीदा कमर, जहीर अंसारी , पप्पू सिंह, पप्पू तिवारी , भारती आदि सैकड़ो लोग थे..