सिंदरी में बिजली आपूर्ति ठप पूरा सिन्दरी शहर डुबा अंधकार में भीषण गर्मी के कारण लोगो का हाल बेहाल

धनबाद: सिंदरी में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने पर, लगभग 50 हजार उपभोक्ता अंधेरे में है। डीवीसी के अभियंता ने कहा है कि ट्रांसफॉर्मर के अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ तो सोमवार की शाम तक बिजली बहाल हो सकती है । भीषण गर्मी एवं बिजली नही रहने के कारण शहर अंधेरा में डूबा हुआ है एवं व्यवसाय करने वाले दूकानदारो ने दूकान बन्द कर जल्द ही घर चले गए । इस भीषण गर्मी में सिन्दरी शहर को बिजली ने भी धोखा दे दिया , डीवीसी के ट्रांसफर में लीकेज के कारण शहर में लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप कर गई है

झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के सहायक विद्युत अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि डीवीसी यार्ड में लगे 20 एम बी ए के पावर ट्रांसफार्मर के एस टी बुस में ट्रांसफार्मर आयल लीकेज के कारण 132 /11 केवी का ट्रांसफार्मर ट्रिप हो गया है। बिजली की आपूर्ति के लिए काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर बहुत पुराना है, और उसका मेंटेनेंस कई वर्षों से नहीं किया जा सका हैं ।विधुत नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान रहे।

Related posts