जमशेदपुर : बीते गुरुवार की दोपहर कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 23 स्थित हनुमान मंदिर के पीछे आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी भोलू कुम्हार उर्फ तारणी की चापड़ मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के बयान पर थाने में पांच नामजद समेत अन्य आरोपियों पर हत्या का एक मामला भी दर्ज किया था। वहीं नामजद आरोपियों में आदित्यपुर निवासी विक्की नंदी, बाबू दास व गौतम और कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी रोहित सिंह व आकाश सिंह उर्फ छोटु बच्चा शामिल हैं। इधर मामले में मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे भाई भोलू कुम्हार एक घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। मगर जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो वह उसे खोजने के लिए कदमा पहुंचा। जहां उसे पता चला कि भाई अपने दोस्तों के साथ बैठकर हनुमान मंदिर के पीछे शराब पी रहा है। इसी बीच विक्की नंदी अन्य के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान सबसे पहले उसने फायरिंग की। जिससे सभी वहां से भाग गए। जिसके बाद सभी ने मिलकर भाई पर मुर्गा काटने वाले चापड़ से हमला कर दिया और उसके जमीन पर गिरते ही सभी वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने भाई को टीएमएच पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। भाई ने बताया कि विक्की नंदी के साथ भाई का पुराना विवाद था और इसलिए उसने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...