मेदिनीनगर: तरहसी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवाशी नंदकिशोर साव की पुत्री मीनाक्षी कुमारी उम्र 7 वर्ष की फरका की बीमारी से गुरुवार की रात मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका के पिता नंदकिशोर साव ने बताया कि गुरुवार की शाम 7:00 मीनाक्षी को अचानक फरका आया और वह बेहोश होकर आंगन में गिर गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए तरहसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मौत के बाद से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।