गढ़वा: जिले में इन दोनों तापमान सातवें आसमान पर है ।अब तक के तमाम रिकार्ड को तोड़ते हुए गढ़वा जिले में कल सर्वाधिक तापमान 48 डिग्री था । लिहाजा कल भी मझिआंव प्रखंड के बिडंडा गांव निवासी 56 वर्षीय विजय मिश्रा की मृत्यु लू लगने से शाम लगभग 6:30 बजे हो गई। जिसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को दे दी गई है। अभी तक लू लगने से गढ़वा जिले में मरने वालों की संख्या चार तक पहुंच गई है।जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने बताया कि उनके पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मैके गढ़वा के लगमा गांव गयी हुयी थी ,इधर अकेला भोला मिश्रा ने अपने भतीजी को गुरुवार शाम को कहा कि आज ठीक नहीं लग रहा है खाना बना देना,जब भतीजी ने खाना लेकर जब गए तो देखी कि वह मृत पड़े हुए हैं। जिसकी सूचना सुनते ही पत्नी बच्चे सभी वापस बिडंडा गांव आए तथा घर में कोहराम मच गया । वे अत्यंत गरीब थे किसी प्रकार से जजमनिका कर अपने घर -परिवार चला रहे थे ।अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को स्थानीय श्मशान घाट पर किया जाएगा ,जिसकी तैयारी की जा रही थी।