जमशेदपुर : लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर 4 जून को बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना प्रस्तावित है। मतगणना कार्य पूरी निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहे, इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने शुक्रवार लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर मतगणना से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतगणना संबंधित गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन किया जाएगा। मतगणना प्रक्रिया के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के लिए सभी आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे हैं।राजनीतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल के लिए काउंटिंग एजेंट रखे जा सकते हैं।
उन्होंने सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग एजेंट रखने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन से अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों एवं सभी काउंटिंग एजेंट को मतगणना के दिन कॉलेज परिसर में प्रवेश के लिए पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से सभी काउंटिंग एजेंट को सूचित कर दें। ताकि निर्धारित समय में सभी मतगणना परिसर में प्रवेश कर जाएं। ईवीएम स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हॉल के बीच ईवीएम लाने के लिए अलग से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 360° मूवमेंट वाला पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जा रहा है। वहीं वीडियोग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। ताकि हर स्पॉट पर पूरी निगरानी हो सके। कोई भी एरिया शैडो एरिया नही रहेगा और चप्पे चप्पे पर पूरी निगरानी रहेगी। मतगणना के लिए विधानसभावार देखें तो 44-बहरागोड़ा के लिए 14 टेबल, 45-घाटशिला हेतु 15, 46-पोटका के लिए 16, 47- जुगसलाई के लिए 20, 48-जमशेदपुर पूर्वी के लिए 19 तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी के लिए 16 टेबल लगाये जाएंगे। इसके अलावा 4 जून को सुबह 7:59 बजे तक सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट प्राप्त किए जाएंगे। सुबह 4 बजे ईटीबीपीएस और पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम खुलेगा। वहीं 7 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। जिसके बाद 8 बजे से गणना शुरू होगी। वहीं 8:30 बजे से ईवीएम से काउंटिंग शुरू किया जाएगा। मतगणना केंद्र में प्रवेश के दौरान काउंटिंग एजेंट को कॉपी, पेन एवं कागज लाने की ही अनुमति होगी। किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खाने-पीने की वस्तु या अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नही हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि अपने स्तर से सभी बातों को अच्छे से काउंटिंग एजेंट को ब्रीफ कर दें और दिए गए दिशा-निर्देशों एवं अनुशासन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि काउंटिंग एजेंट को मतगणना के दौरान कुछ पूछना/ जानकारी/ समस्या/ शिकायत रहने पर सीधे तौर पर एआरओ, आरओ या ऑब्जर्वर को संज्ञान में दे सकते हैं। सभी पदाधिकारी मतगणना के दौरान कॉलेज परिसर में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बताया गया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। 4 जून को ड्राई डे रहेगा। जिसके तहत सभी सरकारी शराब दुकान बंद रहेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार से अवैध शराब बिक्री पर निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।