मेदिनीनगर: पलामू एसपी रिश्मा रमेशन के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में छह मुहान चौक और शहर थाना के समीप सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा सभी दो पहिया चार पहिया वाहनों को रोक कर उनकी गहनता पूर्वक जांच की गई।वही वाहन जांच के क्रम में बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड 20 मोटरसाइकिल को जब्त कर उसे सुरक्षार्थ हेतु शहर थाना में रखा गया।इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा 19 वाहनों को चालान के लिए डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया है। जबकि एक वाहन को सीजीएम कोर्ट भेजा गया है।ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड पकड़े गए वाहनों से हजारो रुपए का फाइन वसूला गया है। वही मौके पर उपस्थित ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया की हर दिन लोगो को हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने की सलाह दी जाती है और ट्रिपल लोड चलने से मना किया जाता है। उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।उन्होंने बताया कि पुलिस का चालान काटना मकसद नहीं है, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि अधिक दुर्घटनाएं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने से हो रही हैं। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया और कानून का उल्लंघन करने वाले लोगो के चालान भी किए गए।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...