झारखंड में टैक्स पेयरों के पैसों की हो रही बर्बादी

पहले 15 वें वित्त आयोग योजना से लगाया पेवर ब्लॉक, एक साल भी नहीं हुआ, अब उखाड़ कर सड़क के दोनों तरफ बनाई जा रही है पीच रोड

 

– जमशेदपुर अक्षेस विभाग ने आरसीडी को पत्र लिखकर मांगा जवाब

 

जमशेदपुर : झारखंड राज्य की कुल आबादी लगभग 4 करोड़ 6 लाख है। जिसमें से लगभग 60 प्रतिशत लोग टैक्स पेयर है और जिनके पैसों से राज्य के जिलों में मानव कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं। मगर कार्य से ज्यादा पैसों की बर्बादी देखी जा रही है। जिसका ताजा उदाहरण कदमा क्षेत्र के उलियान मोड़ से भाटिया बस्ती सती घाट रोड अंत तक सड़क के दोनों ओर बनने वाला पीच रोड है। जिसका काम रोड कंस्ट्रक्शन डिपाटर्मेंट द्वारा कराया जा रहा है और इसका ठेका लीडिंग कंस्ट्रक्शन को मिला है। जिसके तहत बीते 10 दिनों से निमार्ण कार्य जारी है। इस दौरान जेसीबी की मदद से पेवर ब्लॉक को उखाड़कर सड़क के एक ओर से पीच रोड बनाने का काम शुरू भी हो चुका है। मगर इसमें गौर करने वाली यह है कि एक साल पहले इसी रोड पर 15 वें वित्त आयोग योजना के तहत सौंदर्यीकरण के लिए पेवर ब्लॉक बिछाया गया था और जिसका ठेका जमशेदपुर अक्षेस विभाग से झारखंड इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को मिला था। उस वक्त ठेका कंपनी ने उलियान मोड़ से भाटिया बस्ती सती घाट रोड तक पेवर ब्लॉक बिछाने का काम किया था। जिसमें लगभग 15 से 20 लाख रुपए की लागत राशि भी आई थी। साथ ही जिसका भुगतान भी विभाग द्वारा ठेका कंपनी को किया जा चुका है। जबकि अब नए सिरे से पीच रोड बनाने के कारण वह राशि बर्बाद हो चुकी है। साथ ही अब इसके लिए दोबारा से राशि का भुगतान भी करना पड़ेगा। जो सीधा सीधी राज्य के राजस्व की बर्बादी को दर्शाता है। इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस विभाग के अभियंता जियाउल हक ने कहा कि यह काम रोड कंस्ट्रक्शन डिपाटर्मेंट के द्वारा कराया जा रहा है। जिसको लेकर विभाग द्वारा उन्हें पत्राचार कर जवाब भी मांगा गया है। जवाब आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जवाब चाहे जो भी आए, मगर इतना तो तय है कि कार्य के नाम पर लोगों की गाड़ी कमाई को बर्बाद किया जा रहा है।

Related posts