जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में शनिवार डीसी अनन्य मित्तल द्वारा सभी कार्यालय प्रधान के साथ विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं लंबित हैं, उन्हें समय से पूरा कराएं। जिसमें गुणवत्ता से समझौता न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान डीएफओ ममता प्रियदर्शी, डीडीसी मनीष कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। वहीं समीक्षा के क्रम में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आईटीडीए, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता, पेयजल एवं स्वच्छता, खनन, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम नियोजन एवं कौशल विकास समेत नगरीय विकास, पथ, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद समेत सभी अन्य सभी विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में अधतन स्थिति की समीक्षा की गई। पूर्व में दिए गए लक्ष्य के आलोक में अब तक हुई प्रगति पर चर्चा करते हुए जहां कमी पाई गई। जिसे निश्चित समय में दूर करने के लिए संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देशित भी किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर विकास और जनहित के कार्यों में अपेक्षित तेजी लाना है। पदाधिकारी फिल्ड विजिट करें और जिससे योजनाओं की जमीनी हकीकत पता चल सके। जिसके बाद उसी हिसाब से रणनीति बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का टाइमलाइन तय है। अगर योजनाओं में देर होती है तो किस स्तर पर कितना विलंब हुआ, इसकी भी जानकारी कार्यालय को दें। योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं या नहीं, गुणवत्ता के साथ काम हो रहा है या नहीं, इसका सत्यापन कराया जाएगा। बैठक में उन्होंने पेयजल, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा विभागीय योजनाएं, सामुदायिक वन पट्टा वितरण, खनिजों के अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई पर बल देते हुए निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के बीच तालमेल हो। ताकि बेहतर क्रियान्वयन किया जा सके। जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ नियमित मॉनिटरिंग करें। ताकि उसमें अगर किसी प्रकार की समस्या आए तो उसका समाधान निकालकर समयबद्ध रूप से योजनाओं को पूर्ण किया जा सके। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी डेविड बलिहार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, एसडीओ घाटशिला, एसडीओ धालभूम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...