ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजी जेल में

बड़कागांव: बड़कागांव प्रथम के विभिन्न गांव में ब्राउन शुगर का कारोबार जोरों पर है किशोर वर्ग से लेकर युवा वर्ग तक ब्राउन शुगर के शिकार हो रहे हैं. बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्राउन शुगर के कारोबार से जोड़ने वालों के विरुद्ध छापा मार की जा रही है. बड़कागांव पुलिस ने हुरलंग बागी निवासी स्व रामविलास महतो के पुत्र संतोष कुमार को ब्राउन शुगर के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दी. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की संतोष कुमार पिता स्वर्गीय रामविलास महतो उम्र 32 वर्ष अपने किराना दुकान में ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री का काम करते हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने पर संतोष कुमार को ब्राउन शुगर सहित पकड़ा जा सकता है. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. इस छापामारी मे संतोष कुमार के पहने हुए ट्राउजर के दाहिने पैकेट में पांच सफेद कागज का पुड़िया बरामद किया गया . जिसे खोलकर देखने पर ब्राउन शुगर पाया गया. पांचो कागज पुड़िया के कागज सहित वजन करने पर कुल 6.10 ग्राम पाया गया. इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 148/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.छापामारी दाल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार,थाना प्रभारी मुकेश कुमार और सशस्त्र बल बड़कागांव थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.

Related posts