गोमो: 11 जून 2024 को भीम आर्मी सह आज़ाद समाज पार्टी (कां) धनबाद जिला समिति के द्वारा आज़ाद समाज पार्टी कांसीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी की नगीना लोकसभा में ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में धन्यवाद यात्रा करते हुए समस्त देशवासियों के साथ खासकर नगीना वासियों की जनता जिन्होंने हमारे बहुजन नायक चंद्रशेखर आजाद जी को लोकसभा पहुंचाया उनको आभार प्रकट किया गया। अब तक बहुजनो के लिए संसद में आवाज उठाने वाला कोई नहीं था लेकिन अब हमारे नायक एडo चंद्रशेखर आजाद जी दमदार तरीके से आवाज उठाएंगे।
धन्यवाद यात्रा का सुभारंभ आजाद समाज पार्टी झारखंड के कोषाध्यक्ष माo खिरोधर दास के हाथों हुआ।
इस मौके पर भीम आर्मी धनबाद जिला अध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा की धनबाद जिले में हो रहे अन्याय ,उत्पीड़न अत्याचार के खिलाफ भी जोरदार तरीके से आवाज उठाई जायेगी और साथ ही आगामी विधानसभा में 6वो विधानसभा में प्रत्याशी दिया जायेगा।
इस धन्यवाद यात्रा में भीम आर्मी झारखंड प्रदेश सचिव डब्लू हाडी , संजय कुमार मुकेश रविदास, सूरज कुमार, विकास भुइयां, मुकेश रविदास, गणेश दास, भीम दास, चंद्रमोहन दास, रमेश आशीष और भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।