नीमडीह में पटाखे के बारूद से जला शिवा, एमजीएम बर्न वार्ड में चल रहा इलाज

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत काडरगोमा गांव निवासी 5 वर्षीय शिवा महतो गुरुवार की सुबह लगभग 6:30 बजे खेलने के दौरान पटाखे के बारूद से बुरी तरह जल गया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजन 108 एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे और फिर इमरजेंसी में उसका इलाज शुरू हुआ। घटना में उसका चेहरा और दांया हाथ जल गया है। मामले में पिता आस्तिक महतो ने बताया कि बुधवार को उनके गांव से बारात निकली थी। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई थी। जिसमें से कुछ पटाखे फुटे ही नहीं थे। उन्हीं पटाखों को इकट्ठा कर घर के पास शिवा सुबह पत्तों में आग जलाकर फोड़ रहा था। इसी बीच अचानक पटाखा फुट गया। जिससे वह जल गया। वहीं उसके चिखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसका इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है

Related posts