जमशेदपुर : ओलीडीह ओपी अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर 2 निवासी 35 वर्षीय होमगार्ड जवान संदीप कुमार रजक ने बीते बुधवार की दोपहर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की जानकारी पाकर परिजनों ने शव को फंदे से उतारा। साथ ही इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया। वहीं गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में मृतक के पिता नरेश रजक ने बताया कि बेटा संदीप चुनाव ड्यूटी में तैनात था। जिसके बाद उसकी ड्यूटी एमजीएम अस्पताल में लगी। मगर उसने ज्वाइन नहीं किया। उसकी शादी छह माह पूर्व 13 दिसंबर 2023 को बिहार शरीफ में हुई थी। जिसके बाद से ही वह तनाव में रहता था। वहीं बुधवार वह किसी काम से बाहर गया था। जहां से दोपहर 1:30 बजे वह घर आकर अपने कमरे में चला गया। वहीं देर शाम तक उसके कमरे का दरवाजा बंद था। जिसके बाद शक होने पर दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव फंदे से लटका मिला। जबकि मृतक संदीप के साथियों ने बताया कि वह शादी के बाद से ही काफी परेशान रहता था। उसकी पत्नी शादी के बाद से ही 50 हजार रुपए का मंगलसूत्र मांग रही थी। जिससे वह अवसाद में था। संभवत: इसी कारण उसने आत्महत्या की है। इधर परिजनों के बयान पर पुलिस ने थाने में अस्वाभाविक मौत का एक मामला भी दर्ज किया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...