जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने गुरुवार को टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम आरके सिंह के साथ उनके कार्यालय में बैठक की। इस दौरान दो घंटे तक चली बैठक में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, जलापूर्ति, बस्तियों में बिजली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा भी हुई।साथ ही यह तय हुआ कि भुइयांडीह व नंदनगर इलाके में जुलाई और बाबूडीह लाल भट्टा में जुलाई के अंतिम सप्ताह से पेयजल कनेक्शन के लिए फाॅर्म वितरण किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि जोजोबेड़ा बस्ती, नीलकंठ अपार्टमेंट समेत अन्य अपार्टमेंट में 15 जुलाई से पेयजल कनेक्शन का फाॅर्म वितरण किया जाएगा। जिसमें इस बात का फैसला हुआ कि महानंद बस्ती, मनीफीट और इसके आस-पास क्षेत्र के लोग पेयजल कनेक्शन ले सकते हैं। जुस्को जलापूर्ति करने के लिए भी राजी है। वहीं विधायक और जीएम के बीच हुई वार्ता में यह बात सामने आई कि बागुनहातु क्षेत्र में जुस्को बिजली देने के लिए नशामुक्ति केन्द्र के समीप सब स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है और जो 2 माह के अंदर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद बस्तियों में नेटवर्क बिछाकर घरों में कनेक्शन देने का काम शुरू हो जाएगा। बैठक में बताया गया कि मोहरदा, मुराकाटी और आस्था क्षेत्र में जुस्को बिजली देने के लिए केबुल बिछाने का काम प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही सब स्टेशन निर्माण के लिए टेल्को सीवेज प्लांट के रमनी काली मंदिर के पास स्थल का चयन भी हो गया है। जहां एक-दो दिनों में टाटा मोटर्स से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही मोहरदा क्षेत्र के लिए सब स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बैठक में क्षेत्र के बड़े नाले एवं बस्तियों से निकलने वाली नालियों का जीर्णोधार, पक्का एवं साफ-सफाई करने पर सहमति भी बनी। यह भी तय हुआ कि मनीफीट, बर्मामाइंस, सिदगोड़ा, शिव सिंह बगान, काशीडीह, साकची आदि बगान एरिया में सड़क और नाली का निर्माण किया जाएगा। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि गोलमुरी विजयनगर मंदिर के पास खाली पड़े भूखंड पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा यह भी फैसला हुआ कि मोहरदा, फेज 2 पर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा और फेज 1 के बचे क्षेत्रों में लगभग 6 किलोमीटर तक पाइप-लाइन बिछाने का कार्य भी होगा। इसी तरह फेज 2 में भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी में पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा। जिससे ऊंचाई पर बसे घरों में जलापूर्ति संभव हो सकेगा। वहीं विधायक सरयू राय ने पूरे शहर की साफ- सफाई कार्य को दुरुस्त करने के लिए जुस्को के माध्यम से करवाने का प्रस्ताव भी दिया। जिसे जीएम ने सहमति जताते हुए आश्वस्त किया कि जुस्को इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। विधायक ने जमशेदपुर शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर जोर देते हुए बैठक में प्रस्ताव दिया कि चांडिल से डिमना डैम होकर मानगो तक नया पाइप-लाइन बिछाई जाय और जिसके माध्यम से मोहरदा जलापूर्ति एरिया समेत पूरे शहर में शुद्ध पेयजल की जलापूर्ति की जाय। जिसपर जीएम ने विधायक के इस प्रस्ताव पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया। मौके पर विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, टाटा स्टील यूआईएसएल के संजीव झा, एनके पांडा, हरप्रीत सिंह, निर्मल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...