मेदिनीनगर : रेहला थाना क्षेत्र के उर्सुला गांव निवासी रिटायर्ड सरकारी अमीन महावीर राम उम्र 60 वर्ष की लू लगने से मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह महावीर राम लू की चपेट में आ गए।जिसमे उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई।इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए रेहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां चिकित्सको ने इलाज के बाद भी उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुवे उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई।वहीं उनकी मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।