डीसी के निर्देश पर व्यस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक

जमशेदपुर : टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के साथ साथ जुलाई माह में शुरू होने वाले व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को लेकर समाहरणालय सभागार में शुक्रवार डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, डीडीसी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी एमओआईसी समेत अन्य स्टेक होल्डर बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान सभी बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। वहीं बैठक में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें टीबी रोग से बचाव के लिए बीसीजी टीका दिया जाना है और इसके लिए जिले के अलग-अलग संभावित क्षेत्र जहां वर्तमान में टीबी मरीज इलाजरत हैं अथवा उन क्षेत्रों में जहां लोगों के टीबी रोग से पीड़ित होने की संभावना है, को चिन्हित कर वृहद रूप से सर्वे किया जाना है। जिसके बाद चिन्हित व्यक्तियों को 1 जुलाई से बीसीजी का टीका दिया जाएगा। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि भारत में जन्म के समय या जीवन के पहले साल के भीतर बच्चों को बीसीजी दी जाती है और यही टीका व्यस्कों को भी लगाया जाएगा। उन्होंने हेड काउंट सर्वे पर बल देते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों की ओर से हरसंभव सहयोग को लेकर आश्वस्त भी किया। इसी तरह डीडीसी ने कहा कि वर्तमान में टीबी का इलाज संभव है। परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल समेत अन्य सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध हैं। बावजूद इसके जागरूकता के अभाव में कुछ लोग टीबी से ग्रसित होने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते हैं और जिन्हें चिन्हित करना उद्देश्य है। उन्होने सर्वे पर विशेष बल देते हुए बताया कि ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर पूरी रूपरेखा बना लें। सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य सभी संबंधित विभागों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले सर्वे में अपना योगदान देते हुए गंभीरता पूर्वक कार्यों की निगरानी करने तथा सफलतापूर्वक सर्वे संपन्न कर 18 वर्ष से अधिक आयु के वैसे सभी व्यक्ति जिन्हें टीबी होने की संभावना हो अथवा उनमें किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दें, को चिन्हित करने का निर्देश भी दिया गया। 1 जुलाई से शुरू होने वाले व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत व्यापक जन जागरूकता फैलाने तथा लोगों के बीच किसी भी प्रकार की भ्रांति को दूर करते हुए चिन्हित किए गए लोगों का बीसीजी टीकाकरण सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। सिविल सर्जन को टीकों के रख-रखाव के लिए सुदृढ़ व्यवस्था रखने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया गया । साथ ही 1 जुलाई से शुरू होने वाले एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पहले टीबी की बीमारी हुई हो, टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 साल और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति तथा मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्ति जिनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 18 से कम हो, वैसे व्यक्ति जिन्होंने विगत 5 वर्षों में अपना टीबी का इलाज कराया हो तथा वर्तमान में स्वस्थ हों उन्हें बीसीजी का टीका लगाया जाएगा।

Related posts