जमशेदपुर : बीते शुक्रवार की रात्रि सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में मारपीट के बाद हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बिरसानगर जोन नंबर 7 निवासी परमजीत सिंह उर्फ निक्की, चरणजीत सिंह उर्फ चन्ने और गोलू उर्फ मंजीत सिंह शामिल है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक भुजाली भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक स्कूटी और तीन खोखा भी बरामद किया था। घटना के बाद मंजीत सिंह के बयान पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में आरोपियों की गिरफ्तारी की है। वहीं शनिवार पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि शुक्रवार की रात कालू बगान के पास दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के दौरान फायरिंग भी हुई थी। जिसमें एक युवक घायल हो गया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी गोलू को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। जबकि पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी परमजीत और चरणजीत को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि इसी साल जनवरी माह में कालू बगान में जगदीप की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद जगदीप के परिजनों ने परमजीत के रिश्तेदार की पिटाई भी की थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं शुक्रवार की रात्रि परमजीत और गोलू कालू बगान की तरफ गए हुए थे। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरु कर दी। साथ ही मौके पर अन्य लोगों ने पहुंचकर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि परमजीत पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। इसी तरह चरणजीत एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में डीएसपी वन भोला प्रसाद, थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां, एसआई विकास कुमार, पंकज कुमार व राजू लाल स्वांसी, आरक्षी 2214 धमेंद्र सिंह, 1902 एकराम अंसारी आरक्षी 279 सुरेशचंद्र सोरेन शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...