धनबाद: धनबाद में काले हीरे के खेल को लेकर अब रांची मुख्यालय की विशेष टीम की नज़र धनबाद पर है। यह टीम झारखण्ड डीजीपी के आदेश पर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर बनाई गई है। टीम ने कल रात अवैध रूप से लोड महुदा और कतरास क्षेत्र में छापा मार कर ३ ट्रक अवैध कोयला लदा पकड़ा। विशेष टीम की छापेमारी से जहा कोयला चोरो में हड़कंप मची वही स्थानीय पुलिस भी सकते में आ गई क्योकि कोयला चोरो से स्थानीय पुलिस के मधुर संबंध का राज डीजीपी की विशेष टीम ने खोल दिया। टीम ने रात्रि में ही निरसा क्षेत्र का भ्रमण किया और किसी गोपी जी के तलाश में लगे रहे लेकिन मामला लीक हो जाने के कारण, निरसा के गोपी जी तक टीम पहुँच नहीं पाई। गोपी जी के बारे में स्थानीय स्तर से रांची डीजीपी को एक सूचना मिली थी की पंचेत के लूचीबांध में अवैध कोयले का मुहाना खोल कर बढे स्तर पर कोयले की काली कमाई शुरू करने की बात की जानकारी मिली थी। गोपी जी के बारे में कहा तो यह भी जाता है की यह अवैध कोयले के कारोबार में महारथ हासिल किए हुए है। कारण पुराणी टीम के कुछ अधिकारी इनके स्वजातीय रहे। उस वक़्त इन्होने खूब बैटिंग की। इधर धनबाद डीसी माधवी मिश्रा के टीम ने भी अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर अपनी एक टीम अलग से बनाई है, जो अवैध बालू और कोयले को जब्त करने का काम करेगी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...