मेदिनीनगर: पलामू जिला भीषण गर्मी की चपेट में है। जिला का तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। गर्मी की वजह से जलस्त्रोत के सूखने, भूमिगत जलस्तर के नीचे चले जाने से सब्जी का उपज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस कारण बाजार में लोकल सब्जी की आवक कम हो गई है। जबकि रांची, लोहरदगा व छतीसगढ़ में भी सब्जी की आवक कम हो गई है। नतीजन बीते 10 दिनों में मांग के अनुरुप में उपलब्धता नहीं होने से हरी सब्जियों के भाव में डेढ़ से तीन गुनी तक वृद्धि हुई है। इसमें सबसे ज्यादा टमाटर सुर्ख हुआ है। टमाटर के भाव आसमान छू रहा है। 10 दिन पहले 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपए किलो पर पहुंच गया है। दस रुपया बिकने वाली भिंडी व नेनुआ 40 रुपया किलो बिक रहा है। वहीं, गरीब की सब्जी कहा जाने वाला आलू भी व्यक्ति महंगा होता जा रहा है। आलू की कीमत में पांच रुपया तो प्याज की कीमत में दस रुपया की वृद्धि हुई है। कल तक जो सब्जी सामान्य वर्ग के लोगों को स्वादिष्ट लग रही थी। वहीं सब्जी अब उनको पहुंच से दूर होती जा रही हैं। लोगों के घरों में जहां पहले दो-दो तरह की सब्जियां थाली में रहती थी। आज एक सब्जी भी बमुश्किल से मिल पा रही है। इससे रसोई का स्वाद बिगाड़ गया है।
*जाने बाजार में सब्जीयो की कीमत*
आलू 30 रुपए,प्याज 40 रुपए,कद्दू 40 रुपए,भिंडी 40 रुपए,टमाटर 50 रुपए,नेनुआ 20 रुपए,फूल गोभी 60 रुपए,धनिया पत्ता 400 रुपए, मिर्चा 100 रुपए,कुंदरी 40 रुपए, पालक साग 60 रुपए,लाल साग 40 रुपए बैगन 40 रुपए किलो इन दिनों बाजार में बिक रहे है।