मेदिनीनगर: सरकारी उदासीनता पेयजलापूर्ति की पाईप लाइन मुख्य मार्ग से गुजरने के बावजूद बाईपास रोड के निवासी इसके कनेक्शन से वंचित है। यह नगरनिगम कार्यालय की घोर लापरवाही है। बाईपास रोड स्थित बिजली आफीस एरिया, बारालोटा क्षेत्र में “पानी यात्रा” कर रहे युवाओं की टीम वहां की परिस्थितियों का अवलोकन कर काफी क्षुब्ध नजर आई। “पानी यात्रा” की अगुवाई कर रहे आशीष भारद्वाज ने कहा कि आज इस क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या कहीं न कहीं सरकार की लोगो के प्रति बेरुख़ी और नगरनिगम कार्यालय के उदासीनता की वजह से है। शहर का मुख्य हिस्सा होने के बावजूद भी इस क्षेत्र को अब तक वाटर कनेक्टिविटी से कनेक्ट नहीं किया जाना समझ से परे है। श्री भारद्वाज ने कहा कि निगम के अधिकारियों से इस संबंध में हम बहुत जल्द वार्ता कर समाधान का रास्ता तलाशेंगे।श्री भारद्वाज ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे पहलुओं को नजरंदाज किया जाना निगम क्षेत्र वासियों के साथ खिलवाड़ है, हम टैक्स देते है सारे नॉर्म्स पूरे करते है इसके बावजूद भी हमारे इस क्षेत्र के शहरवासियों की अनदेखी बर्दस्त से बाहर है। पानी यात्रा के आठवें दिन युवाओं की टोली सदर अस्पताल (एमएमसीएच) में व्याप्त घोर पेयजल संकट को सुन वहाँ भी पहूंची जहां के पानी की किल्लत की खबर सुर्खियों में भी बनी हुई है।इस दौरान युवाओं ने अस्पताल परिसर में मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर पानी की किल्लत पर बात किया। युवाओं की टीम ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह से मुलाकात कर , हॉस्पिटल सुप्रीटेंडेंट व हॉस्पिटल मैनेजर से बात कर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। सिविल सर्जन ने युवाओं को आश्वस्त किया की बुधवार को शाम तक पेयजलापूर्ति प्रारंभ कर दिया जाएगा। बोरिंग का कार्य समाप्त हो गया है आज समरसेबल लगाने के साथ ही अस्पताल परिसर में पानी उपलब्ध करा दी जाएगी। आज के यात्रा में नवीन तिवारी,शैलेश तिवारी,बब्लू चावला,साहेब सिंह नामधारी, रौशन तिवारी,राजन पंडित,संजीत तिवारी,राकेश तिवारी, शशांक सुमन, संदीप प्रसाद,दीपक प्रसाद,आनंद दूबे,सोनू पाण्डेय, सुनील तिर्की, अविनाश पाण्डेय, संजीत पाण्डेय, प्रभात सिंह,आकाश विश्वकर्मा, ज्ञानेश तिवारी, राहुल गुप्ता,सुरज सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, नवनीत मेहता,रौशन पाठक,रिशू दूबे,धीरु मेहता,गोलू मेहता सहित कई युवा समाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...