मेदिनीनगर: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वच्छता का हाल इन दिनों बेहाल है। मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाला अस्पताल इन दिनों खुद बीमार हो गया है। गत एक माह से अस्पताल का मुख्य मार्ग पानी से जलमग्न है। वह भी अस्पताल के गंदे नाले व शौचालय के पानी से। जिले को स्वच्छता व स्वस्थ रहने का संदेश देने वाला मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शौचालय का टंकी साफ-सफाई के अभाव में जाम हो गया है।जिससे शौचालय का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। इसके वजह से यहां अपना इलाज कराने आए मरीजों को शौचालय के गंदा पानी से निकलने वाले बदबू से काफी परेशानी हो रही है।इसके बावजूद अस्पताल से सौचाल्य का गंदा पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों द्वारा बार-बार अस्पताल निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर जोर दिए जाने के बावजूद स्थिति यथावत है। सोमवार को अस्पताल परिसर में शौचालय का गंदा पानी बहने से मरीज समेत उनके परिजन व चिकित्सकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सौचालय का पानी बहकर सड़क पर फैल गया। पानी की दुर्गंध से मरीजों व परिजनों को बाहर में शुद्ध हवा लेना कठिन हो गया है।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...