गुम हुई मोटरसाइकिल का अभी तक कुछ पता नहीं,भुक्तभोगी परेशान

मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र के मझीगावा गांव निवाशी विनोद प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार की चोरी हुई बाइक स्प्लेंडर प्लस का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में मुक्तभोगी राहुल कुमार ने बताया कि 27 मई की सुबह वह अपना इलाज करवाने मेदनीनगर शहर के आबदगंज डॉ अभय कुमार के क्लिनिक में आया हुआ था। इलाज करवा कर जब वह बाहर निकाला तो देखा कि उसका स्प्लेंडर प्लस बाइक जे एच 03 एक्स 3044 क्लीनिक के बाहर नहीं था। इसके बाद उसने आसपास सभी जगह पर अपने बाइक की खोजबीन की परंतु बाइक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। सभी जगह खोजने पर भी जब उसकी बाइक नहीं मिली तो राहुल ने अपना बाइक गुम होने से संबंधित मामला शहर थाना में दर्ज करा दिया है।वही मामला दर्ज होने के बाद से शहर थाना की पुलिस भी गुम हुई मोटरसाइकिल की खोजबीन करने में जुट गई है।

Related posts