मेदिनीनगर: हरिहरगंज पिपरा प्रखंड के भितिहा लैचुडीह ग्राम स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी ने वार्डन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मसूरिया गांव की खुशी कुमारी, सोनम कुमारी, अंजू कुमारी, गुड्डी कुमारी सहित कई मैट्रिक पास छात्राएं विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रही है। परंतु वार्डन के विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। एसएमसी अध्यक्षा ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद से वार्डन विद्यालय नहीं आई है। उनका क्रियाकलाप बेहद निंदनीय है। पिछले कई माह से एसएमसी की एक भी बैठक नहीं हुई है। साथ ही विद्यालय संचालन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी एसएमसी सदस्यों को नहीं दी जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में रहने वाले छात्राओं को मेनू के अनुसार खाना नहीं मिलता है। कभी-कभी तो छात्राओं को पानी नमक भात खाकर रहना पड़ता है। अभिभावकों की शिकायत पर वार्डन से पूछताछ करने का प्रयास करने पर एसएमसी अध्यक्ष होने के बावजूद विद्यालय में जाने से रोक दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वार्डन की मनमानी को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा अबतक चार आवेदन विभागीय वरीय पदाधिकारी को दी जा चुकी है। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर इस संबंध में पूछे जाने पर वार्डन मौसमी रंजन ने उक्त आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। बीते फरवरी माह में ही एसएमसी का पुनर्गठन किया गया है। अध्यक्ष पद पर कौशल्या देवी की जगह निलम देवी का नियमानुसार चयन हुआ है। एसएमसी के साथ विद्यालय संचालन को लेकर नियमित बैठक होती है। वहीं वार्डन ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद वह विद्यालय आई थी। परंतु विभागीय कार्य के कारण अभी जिला में है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...