मेदिनीनगर: शहर में इन दिनों कचरायुक्त कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई की जा रही है। परंतु खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इन कंपनियों के ऊपर कारवाई नहीं की जा रही है।कार्रवाई नहीं होने के कारण पेय पदार्थ कंपनी संचालकों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि दुकानदारों द्वारा शिकायत करने के दौरान पेय पदार्थ कंपनी के अधिकारी कहते हैं कि जो करना है, कर लो। ऐसे में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार द्वारा किए वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।अगर गर्मी में कंठ तर करने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीने का मन बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। क्योंकि शहर में कचरायुक्त कोल्ड ड्रिंक की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पेय व खाद्य पदार्थों के जांच की जिम्मेदारी जिला खाद्य विभाग की है। नियमानुसार समय-समय पर सामान का सेंपल लेकर लेबोरेट्री भेजी जानी चाहिए। लेकिन खाद्य विभाग के द्वारा इन पेय पदार्थ कंपनियां के ऊपर कार्रवाई नहीं की जा रही है।यही कारण है कि मिलावट करने वाली कंपनियों के हौसले बुलंद हैं। कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां सामान पैक करने के दौरान किस कदर लापरवाही बरत रही है, इसे देखने वाला कोई नहीं है। शहर में आए दिन कोल्ड ड्रिंक की सील पैक बोतलों में गंदगी व कचरा पाए जाने की शिकायत मिल रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...