डीसी ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित, मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी

जमशेदपुर : मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को मंगलवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटिरहित निर्वाचक सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम दो चरण यथा प्री रिवीजन एक्विटीज एंड रिवीजन एक्टिविटीज है। प्री रिवीजन गतिविधियों के लिए 25 जून से 24 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। रिवीजन गतिविधियों के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त तक की अवधि निर्धारित है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 अगस्त को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1 जुलाई को अहर्ता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाना है। साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनके नाम का विलोपन नियमानुसार सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची प्रारुप का प्रकाशन 25 जुलाई दावा और आपत्ति दाखिल करने की तिथि 25 जुलाई से 9 अगस्त तथा दावों और आपत्तियों का निपटारा 19 अगस्त को किया जाएगा। साथ ही सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को किया जाएगा। साथ ही विशेष कैंपेन 27 एवं 28 जुलाई तथा 3 एवं 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह उन्होंने कहा कि विशेषकर थर्ड जेंडर, पीवीटीजी, सेक्स वर्कर्स, 85+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का निर्वाचक सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निम्नवत समावेशी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

 

1. 29 जुलाई को पीवीटीजी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाएगी।

 

2. 30 जुलाई को जिलान्तर्गत रैन बसेरों/आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन के लिए अभियान चलाया जाएगा।

 

3. 31 जुलाई को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण कार्यालय तथा क्षेत्र में कार्यरत सीएसओ, एनजीओ (नॉन पॉलिटिकल) का सहयोग प्राप्त किया जाएगा।

 

4. 1 अगस्त को 85+ आयु वर्ग के निबंधन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान के तहत घर-घर घुमकर निर्वाचक सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन किया जाएगा।

 

5. 2 अगस्त को सभी पात्र थर्ड जेंडर व सेक्स वर्कर का निबंधन के लिए अभियान चलाया जाएगा।

 

मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीएम धालभूम पारूल सिंह और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव भी मौजूद थे।

Related posts